भोपाल। दुनिया के बड़े इस्लामिक अयोजनो में शुमार आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस साल राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में 8 दिसंबर से शुरू होगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली मरकज से इज्तिमा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जुमा की नमाज के साथ शुरु होने के साथ ही चार दिन तक चलने इज्तिमा का समापन 11 दिसंबर को सामूहिक दुआ के साथ होगा।
इज्तिमा में करीब 10 लाख लोगो के शामिल होने का अनुमान है, जिसमें दुनियाभर की जमातें शामिल होगी। इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, जार्डन, अफगानिस्तान, कनाडा, अमेरिका की जमातों सहित देश-विदेश की सैकड़ो जमातें भी शामिल होंगी। एमपी में विधानसभा चुनाव के चलते इस साल इज्तिमा का आयोजन एक महीने देर से किया जा रहा है। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने बताया कि चार दिनो तक चलने वाले मजहबी समागम में देश के बड़े उलेमा शिरकत कर बंदो को अपने रब की मर्जी के मुताबिक जिंदगी गुजारने की तकरीर पेश करेगें। उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां जल् ही शुरू कर दी जायेगी। इसके लिए ईंटखेडी घासीपुरा स्थित इज्तिमागाह की सफाई, पाइप लाइन आदि के कामों को पहले किया जाएगा। इसके बाद सड़क, बिजली, पानी और पांडाल आदि लगाने के काम शुरू किए जाएंगे।