भोपाल ।  राजधानी की हाइसिक्युरिटी क्षेत्र विंध्याचल भवन में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपितों ने मंत्रालय के आसपास की सुरक्षा को तोड़ते हुए विंध्याचल भवन में स्‍थित वित्त विभाग के कार्यालय में लगे एसी के पाइप चोरी कर लिए थे। पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपितों का सुराग मिल गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इलाके के कुछ पुराने बदमाशों से पूछताछ कर रही है। अरेरा हिल्स पुलिस के मुताबिक विंध्याचल भवन में इन दिनों रिनोवेशन का काम चल रहा है। पीछे की तरफ लकड़ी की वल्लियां लगाई गई है, जिनका रास्ता ऊपर तक जाता है, उस पर से ही किसी अज्ञात बदमाश ने ऊपर चढ़कर विंध्याचल भवन में प्रवेश किया और वित्त विभाग में लगे एसी के पाइप चोरी करके ले गए। वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। घटना की जानकारी के बाद मामले में थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

रात में रहता है सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा

रात के समय विंध्याचल भवन, सतपुड़ा भवन और मंत्रालय की सुरक्षा को लेकर कड़ा पहरा रहता है। इन तीनों बिल्डिंग के अंदर और बाहर पुलिस तैनात रहती है और इसके अलावा थानास्तर की टीमें भी घूमती रहती है। इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम देकर आरोपितों ने पुलिस की मुस्‍तैदी को चुनौती दे दी है। इस मामले की जांच में पुलिस की दो टीमें लग गई है। पुलिस ने आसपास आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। टीआइ आरके सिंह खुद इस मामले को देख रहे हैं। अभी तक करीब 20 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एक संदिग्ध को भी उठाया है।