जबलपुर । स्वतंत्रता के ७५ वर्ष (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जबलपुर महानगर के द्वारा ढाई हजार फिट लम्बी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ८०० से अधिक छात्र-छात्राओं ने तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्रा की दिव्यता को बनाने हेतु अपनी सहभागिता दर्ज कराई, यह तिरंगा यात्रा सेंट अलोयसियस कॉलेज से प्रारंभ होकर सदर बाज़ार का भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक चौक, सदर में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संपन्न हुई। परिषद के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने बताया की जबलपुर के अनेक महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता दी एवं समाज के विभिन्न लोगों, व्यापारियों, संगठनो, प्रतिनिधियों के द्वारा तिरंगा यात्रा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जिसे देखकर समस्त विद्यार्थियों में उत्साह और बढ़ गया। यह तिरंगा यात्रा कुल २५०० फिट लम्बे तिरंगे की थी जो की सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से केंट क्षेत्र गूंज उठा व सभी रहवासियों ने इस आयोजन को सराहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, सुमन यादव,माखन शर्मा, सिद्धार्थ गोंटिया,सर्वम राठौड़, आशुतोष गोडबोले, ऐश्वर्य सिंह, पवित्र जैन, भक्ति गर्ग, श्वेता राय, अनमोल मिश्रा, प्रांशुल सोनकर, अर्पण जैन, जानवी पंजवानी, आयुष सोनकर, मनवीर सिंह, मयूर दत्त, वरुण नावलेकर, आर्या सिंह, ऐलन जॉर्ज, चिन्मय जोशी, रुपम जैन, शुभम सोम, अंश उपाध्याय एवं बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विभिन्न संगठनों ने किए भव्य स्वागत.............
अभाविप की तिरंगा यात्रा का स्वागत हिंदू सेवा परिषद, खालसा स्कूल, सिख समाज, सदर व्यापारी संघ, सुंदर अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, राहुल कपूर, गप्पू पाजी एवं समाज के विभिन्न लोगों, व्यापारियों, संगठनो, प्रतिनिधियों द्वारा मंच लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया जिसे देखकर समस्त विद्यार्थियों में उत्साह और बढ़ गया।