वाशिंगटन । एक व्य‎‎क्ति उस समय मौत के मुंह में समा गया जब वह झील में जमी बर्फ की मोटाई नाप रहा था। उस दौरान उसकी बर्फीले पानी में गिर कर डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मिलफोर्ड के रहने वाले वाल्टर डेमन्स (62) क्वैकिश झील में मछली पकड़ने की तैयारी के तहत बर्फ की मोटाई पता करने के लिए अपने एक मित्र के साथ छेद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान बर्फ टूटने की आवाज आई और दोनों बर्फीले पानी में गिर गए। यह हादसा टी3 इंडियन टाउनशिप परचेज में झील के किनारे से लगभग 66 मीटर दूर ठंडे पानी में हुआ। यह मिलिनोकेट से लगभग 13 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। उन्होंने बताया कि डेमन्स का दोस्त सतह पर आ गया और उसने 911 पर फोन करके सूचना दी। हालां‎कि डेमन्स का शव एक घंटे बाद ब्राउनविले अग्निशमन विभाग ने निकाला, बाद में उसका उपचार भी किया गया ले‎किन उसे बचाना नहीं जा सका।