सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें लंग इनफेक्शन हो गया है और उनका एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट चल रहा है। रॉयल कोर्ट ने रविवार को किंग के स्वास्थ्य पर ताजा अपडेट दिया।इससे पहले शाह सलमान को तेज बुखार और जोड़ों में दर्द की शिकायत थी। उनका जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब 88 वर्षीय किंग की अचानक तबीयत बिगड़ी है।आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) द्वारा पब्लिश शाही बयान के अनुसार, रविवार को किए गए टेस्ट में पाया गया कि किंग के फेफड़ों में संक्रमण है और डॉक्टरों ने सूजन दूर होने तक एंटीबायोटिक्स ट्रीटमेंट करने का विचार किया है।किंग सलमान 2015 से गद्दी पर हैं, हालांकि उनके बेटे, 38 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान को 2017 में क्राउन प्रिंस बनाया गया था और वे शासक के रूप में कार्य करते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा तेल निर्यातक सऊदी अरब वर्षों से किंग सलमान के स्वास्थ्य पर अटकलों को शांत करने की कोशिश कर रहा है।