मंदसौर ।  विश्व प्रसिद्ध भगवान पशुपतिनाथ मंदिर की दान पेटियां डेढ़ माह बाद बुधवार को खोली गईं। बुधवार को प्रथम दिवस की गणना में दान पेटियों से 19 लाख रुपये से अधिक की दान राशि प्राप्त हुई थी। आज दूसरे दिवस गुरुवार को 8 लाख रुपये से अधिक की दान राशि के साथ विदेशी मुद्राएं व सोने-चांदी के छोटे-मोटे आयटम प्राप्त हुए। पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधक राहुल रुनवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में रखे दानपत्रों को बुधवार सुबह तहसीलदार रघुनाथ मचार, ट्रेजरी अधिकारियों व मंदिर प्रबंध समिति के सामने खोला गया। पहले दिन चली गणना में 19 लाख 24 हजार 800 रुपए की दानराशि दान पेटियो से प्राप्त हुई थी। शेष बची दान राशि की गणना आज गुरुवार को की गई। जिसमें 8 लाख 41 हजार 794 रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 2 दिन की गणना में कुल 27 लाख 66 हजार 594 रुपए प्राप्त हुए। साथ ही चांदी के 150 ग्राम के छोटे आइटम, सोने के 6 ग्राम का आइटम, सऊदी अरब, नेपाल, कुवैत, अमेरिका की विदेशी मुद्रा भी दान पेटियों से प्राप्त हुईं।