नरसिंहपुर  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तेंदूखेड़ा में कम्पोजिट मदिरा दुकान एफसीएल 1 एवं 2, तेंदूखेड़ा क्षेत्र के ढाबे और अवैध विक्रय केन्द्रों में 5 पाव देशी मदिरा प्लेन, 5 पाव देशी मदिरा मसाला, 16 पाव अंग्रेजी तथा 4 बोतल बियर जब्त की गई। इसके अतिरिक्त खुली मदिरा भी बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 2985 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।

      इस दौरान नायब तहसीलदार श्री पारस मिश्रा, थाना प्रभारी तेंदूखेड़ा श्री उमेश तिवारी, पुलिस और आबकारी विभाग का अमला मौजूद था।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL