8 मई को साई शुभ्रवल्ली नाईक को सीएम करेंगे सम्मानित
गाडरवारा। प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 8 मई दिन रविवार को आयोजित होने वाले लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गाडरवारा की मेधावी छात्रा साई शुभ्रवल्ली नाईक को सम्मानित करेंगे। तदाशय की जानकारी संचालनालय महिला एवं बाल विकास मप्र भोपाल द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई है। पत्र में जिले की महिला परियोजना अधिकारी के साथ शाम 4 बजे के पूर्व साई शुभ्रवल्ली को उपस्तिथ कराने की बात कही गई है। विदित हो कि उच्च माध्यमिक शिक्षक सतीश नाईक की बेटी साई शभ्रवल्ली ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10 वी बोर्ड परीक्षा की प्रदेश स्तरीय मैरिट सूची में 5 वा स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL