75 आदतन अपराधियों के विरूद्ध की गयी जिला बदर की कार्यवाही
जिले में जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, नवागत पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका की पदस्थापना के उपरान्त विगत 3 सप्ताह में 75 आदतन अपराधियों के विरूद्ध की गयी जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा 15 अनावेदकों के विरूद्ध जारी किए गए निर्बन्धन के आदेश एवं आगे भी नियमानुसार जारी किए जाएगे।
जिले में सट्टा, जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका निर्देशन में माफियांओं एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न करने एवं आम नागरिकों को सुखद अनुभव कराने के उद्देश्य से अवैध गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है एवं विभिन्न तरह के स्थायी/फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ जिलाबदर आरोपियों, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी एवं जेल से रिहा हुए आरोपियों की औचक चैकिंग करने हेतु निर्देश दिए गए है।
नवागत पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका की पदस्थापना के उपरान्त विगत 3 सप्ताह में जिला अंतर्गत 75 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर कार्यवाही प्रस्तावित, 15 आदतन अपराधियों निर्बन्धन आदेश जारी :- जिला अंतर्गत अवैध गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सट्टा एवं जुआ के अवैध कारोबार में लिप्त 45 आदतन अपराधियों अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 28 आदतन अपराधियों एवं मारपीट के मामले के 02 आदतन अपराधियों के जिला बदर प्रस्ताव जिला दण्डधिकारी की ओर भेजे गए है। इसी प्रकार विगत एक माह में जिला दण्डाधिकारी नरसिंहपुर द्वारा कार्यवाही करते हुए 15 आदतन अपराधियों के निर्बन्धन आदेश जारी किए गए है।
निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों एवं जेल से रिहा हुए आरोपियों की निरंतर चैकिंग :- आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों के निगरानी बदमाश, आदतन अपराधियों एवं जेल से रिहा हुए आरोपियों की निरंतर चैकिंग की जा रही है।