67 वें स्थापना दिवस पर कलेक्टर ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नरसिंहपुर मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस पर ने एक नवम्बर को शहर के हॉकी स्टेडियम में जनअभियान परिषद के सहयोग से स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश गान से हुई। प्रभातफेरी स्टेडियम से शुरू होकर सुभाष पार्क चौराहा, अष्टांग चिकित्सालय, सांकल तिराहा, सुनका चौराहा, राम मंदिर, सिंहपुर चौक होते हुए सुभाष पार्क में समाप्त हुई। प्रभात फेरी के दौरान वंदे मातरम्, जय मध्यप्रदेश के नारे लगाये गये। सुभाष पार्क में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की बधाई दी।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम श्री राजेश शाह, अन्य अधिकारी- कर्मचारी, नागरिकगण, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, शिक्षक और स्कूली विद्यार्थी मौजूद थे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL