बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद 12 दिवसीय महोत्सव

छतरपुर : जाने-माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पं.धीरेन्द्र शास्त्री 25 दिन की विदेश यात्रा के बाद छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए. बाबा बागेश्वर ने बताया "विदेश यात्रा अद्भुत थी. भगवान की कृपा थी. विदेश में सनातन संस्कृति, भारतीय परंपरा का प्रचार-प्रसार हेतु आयोजन किये गए, जो सभी सफल हुए. आने वाले दिनों में फिजी में एक मठ की स्थापना भी की जा रही है. भगवान की ऐसी कृपा है कि आने वाले दिनों में विदेश में भी सनातन का परचम लहरायेगा."
12 जुलाई तक बागेश्वर धाम में रहेंगे धीरेंद्र शास्त्री
बाबा बागेश्वर ने बताया "12 जुलाई तक वह धाम पर रहेंगे. उसके बाद फिर से 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे." बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसको लेकर भव्य तैयारियां चल रही हैं. बागेश्वर धाम को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 1 से 3 जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार लगाएंगे. बता दें कि बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री लंबी विदेश यात्रा को पूरा कर पहले मुंबई पहुंचे. वहां उन्होंने महाराष्ट्र और पड़ोसी राज्यों से आने वाले भक्तों से मुलाकात की.
देश के कोने-कोने से भक्तों का पहुंचना शुरू
धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम पहुंचने की सूचना मिलते ही देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है. बागेश्वर धाम पर 12 दिवसीय महोत्सव के शुरुआती 3 दिन बागेश्वर महाराज बालाजी का दिव्य दरबार भी लगाएंगे. 1 से 3 जुलाई तक प्रतिदिन शाम को बालाजी का दिव्य दरबार लगाकर लोगों की मनोकामनाओं की अर्जियां कागज पर दर्ज करेंगे. दरबार में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसलिए प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
नए चेलों को गुरुमंत्र देंगे बागेश्वर महाराज
पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर नए चेलों को गुरुमंत्र देने जा रहे हैं. वह धाम पर 7 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाले गुरुदीक्षा महोत्सव के अंतर्गत हजारों नए चेलों को गुरुमंत्र देकर उन्हें दीक्षित करेंगे. बागेश्वर धाम जन सेवा समिति की ओर से दीक्षा आयोजन के प्रभारी चक्रेश सुल्लेरे ने बताया "देश और दुनिया के हजारों लोग पूज्य गुरुदेव से गुरुमंत्र लेकर उन्हें अपना गुरु बनाना चाहते हैं. लंबे समय से गुरुदीक्षा महोत्सव की तैयारी की जा रही है."
बाबा बागेश्वर से 5 हजार लोग लेंगे गुरुदीक्षा
सनातन संस्कारों को मानने वाले लगभग 5 हजार लोग इस गुरुदीक्षा महोत्सव में शामिल होकर गुरुमंत्र लेंगे. गुरुदेव से दीक्षा लेने के लिए बागेश्वर धाम के नंबरों पर ऑनलाइन नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. अब तक लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग अपना पंजीयन करा चुके हैं. इसी तरह ऑफलाइन भी अनेक भक्त गुरुदीक्षा के लिए संपर्क कर रहे हैं. आजीवन मांस-मदिरा त्यागकर गुरुदेव और बालाजी के प्रति समर्पित रहते हुए सनातन का काम करने और अपने जीवन को रूपांतरित करने के लिए लोग उनसे गुरुदीक्षा लेने भक्त आ रहे हैं.
बाबा बागेश्वर मनाएंगे 29वां जन्मदिन
4 जुलाई 1996 को छतरपुर के गढ़ा गांव में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म हुआ था. कम उम्र में ही देश-दुनिया में उनकी ख्याति फैली. बाबा बागेश्वर आगामी 4 जुलाई को अपना 29 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. बागेश्वर धाम पर उनके जन्मोत्सव के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैं. कथा के लिए विशाल पंडाल निर्मित किया गया है, जहां वह 4 जुलाई को दिनभर अपने शिष्यों के साथ समय बिताएंगे. पूरे धाम पर आकर्षक लाइटिंग और सजावट की जा रही है.
बागेश्वर धाम पर क्या-क्या होंगे आयोजन
बागेश्वर धाम में 1 जुलाई से 12 जुलाई तक भव्य महोत्सव की तैयारी कर ली गई हैं. 1 जुलाई से होने वाले विराट महोत्सव में बागेश्वर बाबा की उपस्थिति में कई आयोजन होंगे. 1 से 3 जुलाई तक दिव्य दरबार लगाया जाएगा. 4 जुलाई को बागेश्वर महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 5 और 6 जुलाई को भी दिव्य दरबार का आयोजन होगा तो वहीं 9 से 11 जुलाई तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव चलेगा.
पुण्डरीक गोस्वामी हनुमंत कथा करेंगे
इसी महोत्सव के अंतर्गत बागेश्वर धाम पर 2 जुलाई से 4 जुलाई तक देश के प्रख्यात कथा व्यास पुण्डरीक गोस्वामी हनुमंत कथा करेंगे. उनकी कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी. 5 से 9 जुलाई तक आचार्य संजय कृष्ण सलिल वृंदावन द्वारा श्री भक्तमाल कथा सुनाई जाएगी. धाम पर आयोजित होने वाले इस विराट महोत्सव के लिए देश और दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है.