दादाजी धूनीवाले मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, मोहन यादव ने बताया क्यों खास है यह धार्मिक स्थल

खंडवा: संत दादाजी धूनी वाले के भव्य मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए सीएम मोहन यादव खंडवा आए. श्री दादाजी धूनी वाले के भव्य मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ''दादाजी धूनीवाले से अहंकार मुक्त और भक्ति से युक्त होने की अथाह प्रेरणा मिलती है. मंदिर निर्माण से खंडवा जिले का आध्यात्मिक विकास होगा और पूरे देश में सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र बनेगा.''
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को खंडवा को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. नई अनाज मंडी में जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन कार्यक्रम भी शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 1518 करोड़ रुपये से अधिक के जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पानी बचाने के लिए अच्छा काम करने वाले नगर निगम, नगर पालिकाओं और ग्राम पंचायत के महापौर, कमिश्नर और सरपंचों का सम्मान किया.
पीढ़ियों को खराब करने के पीछे कांग्रेस का हाथ
मंडी में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के संदर्भ में बुंदेलखंड के पिछड़ने का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''इस क्षेत्र की पीढ़ियों को खराब करने के पीछे कांग्रेस का हाथ है.''
90 दिन तक चला विशेष अभियान
30 मार्च 2025 को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पानी बचाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत की थी. 90 दिन तक चले इस अभियान में प्रदेश के सभी जिलों में पुराने कुएं, बावड़ी, तालाबों का न केवल जीर्णोद्धार हुआ बल्कि उन्हें जल संरक्षण के उपयुक्त बनाया.
मीण क्षेत्रों में खाली पड़ी हुई जमीनों पर छोटे-छोटे तालाब और जल संरचनाएं बनाई गई. पूरे मध्य प्रदेश में खंडवा जिले ने पानी बचाने की दिशा में अभूतपूर्व काम किया. न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रदेश में छोटे बड़े जिलों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया.
बायपास की समस्या होगी खत्म
इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. खंडवा में बाईपास निकलने के लिए दो रोड की स्वीकृति दी है. इसके लिए 125 करोड़ रुपये मंजूर किए. बात दें कि, शहर एक भी बाईपास मार्ग नहीं होने से भारी वाहन शहर के बीच से गुजर रहे हैं. बाईपास की लंबे समय से यह मांग की जा रही थी. खंडवा मुंदी रोड के लिए भी लगभग 200 करोड़ रुपए मंजूर किए.