5 वी एव 8 वी की परीक्षाओ का मूल्यांकन जारी
गाडरवारा। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के चयनित मूल्यांकन केंद्रों पर पांचवीं एवं आठवी की वार्षिक परीक्षाओ की अमूल्यांकित कापियों का मुल्यांकन जारी है । विदित हो कि साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत नगर गाडरवारा के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो गया है । इसके अलावा ग्राम आमगांव छोटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुल्यांकन् एक दिन में ही निपट चुका है। कन्या शाला गाडरवारा में 19 अप्रेल दिन मंगलवार से शुरू होगा। विदित हो कि क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत सालीचौका के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , ग्राम सूखाखेरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं करपगांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी मूल्यांकन सतत रूप से जारी है। उल्लेखनीय है कि इस बार संकुल बदलकर अमूल्यांकित कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य मे शिक्षको का सहयोग सतत रूप से मिल रहा है। मूल्यांकन में न आने वाले शिक्षको को भी अधिकारियों द्वारा सूचना देकर बुलाया जा रहा है।