इजरायल ने एक साथ तीन देशों में बरसाईं मिसाइलें
नई दिल्ली। बीते हफ्ते 13 अप्रैल की आधी रात ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए थे। इसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि इजरायल जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा और अब ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया। लेकिन ये हमला सिर्फ ईरान पर नहीं हुआ बल्कि दो और देशों पर इजरायल ने अटैक किया।
रिपोट्र्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के अलावा इराक और सीरिया को भी निशाना बनाकर हवाई हमला किया। कहा जा रहा है कि इराक की राजधानी बगदाद में एक बिल्डिंग को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की गई। इस बिल्डिंग में एक उच्चस्तरीय मीटिंग हो रही थी, जिसमें ईरान समर्थित कई ग्रुप और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स (आईआरजीसी) के सदस्य शामिल थे। सीरिया की कई रिपोट्र्स में बताया गया है कि इजरायल के हवाई हमलों में दक्षिणी सीरिया के अस-सुवेदा और दारा प्रांतों में सीरियाई सेना के अड्डों को निशाना बनाया गया। हालांकि, ईरान ने इजरायली हमले से इनकार किया है। वहीं, इजरायल ने अभी इन हमलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ईरान और सीरिया करीबी सहयोगी हैं। सीरिया अमूमन ईरान को अपना सबसे करीबी राष्ट्र बताता है। सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान ईरान ने सीरियाई सरकार का पुरजोर समर्थन किया था। ईरान अपने सहयोगी सीरिया को हर तरह की मदद मुहैया कराता है। दोनों के बीच एक और कॉमन कड़ी है और वो है अमेरिका। दोनों ही देशों के संबंध अमेरिका से अच्छे नहीं हैं और अमेरिका को इनकी दोस्ती रास नहीं आती। ठीक इसी तरह ईरान और इराक के दोस्ताना संबंध भी किसी से छिपे नहीं है। सीरिया और इराक मिडिल ईस्ट में ईरान के सबसे बड़े सहयोगी भी हैं।
इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं। ईरान की न्यूक्लियर साइट पर तीन मिसाइलें गिरने की खबर सामने आई थी। इस बीच इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स ने अपने सभी सैन्यअड्डों को हाई अलर्ट कर दिया। एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट कर दिया गया है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया था कि शुक्रवार तडक़े ईरान के इस्फहान शहर के एयरपोर्ट के आसपास तेज धमाके की आवाज सुनी गई थी। इस्फहान शहर में कई न्यूक्लियर प्लांट हैं। ईरान का सबसे बड़ा यूरेनियम प्रोग्राम भी इसी जगह से चल रहा है। इन धमाकों के बाद कई फ्लाइटों को डाइवर्ट किया गया था। हालांकि अब उड़ान सेवा सामान्य हो गई है। ।
बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल की आधी रात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे। ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए थे, जिनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल थी। इस हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया था।
इजरायल पर तेहरान के हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए थे। ये प्रतिबंध ईरान के 16 लोगों और उनकी दो कंपनियों पर लगाए गए थे। ये कंपनियां ड्रोन के इंजन तैयार करती हैं।