पीएम नरेंद्र मोदी ने चैत्र की नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने अपने एक्‍स हैंडल पर मां शैलपुत्री की स्‍तुति का वीडियो भी साझा किया है। 

उन्‍होंने लिखा,

नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…

नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति… 

नरेंद्र मोदी नवरा‍त्रि में रखते हैं उपवास

नरेंद्र मोदी वर्षों से नवरात्रि में उपवास रखते आ रहे हैं। एक बार उन्‍होंने कहा था कि वे इन नौ दिनों के दौरान अन्‍न गृहण नहीं करते हैं, केवल नारियल पानी पीते हैं। 

पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलि‍यां और रोड शो कर रहे हैं। आज भी देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके कार्यक्रम हैं। वे महाकोशल के नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएंगे।

भाजपा ने बालाघाट संसदीय सीट से भारती पारधी को प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रत्याशी बनाई गई भारती पारधी के समर्थन में नरेंद्र मोदी प्रचार करेंगे।

वहीं, पीएम आज पीलीभीत में सुबह 11 बजे ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में विशाल जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:50 बजे रामपुर के रठौडा में स्थित शिव मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहेंगे।