कोलकाता । लोकसभा चुनाव के रण में उतर चुके प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बंगाल के जलपाईगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिला रहे। इसकारण जब भी केंद्र की जांच एजेंसियां बंगाल में आती है, तब टीएमसी उनपर हमले करती है। टीएमसी कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। पीएम मोदी की यह टिप्पणी एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर भीड़ की ओर से हमले के बाद आई है। पीएम मोदी ने कहा, ममता सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है। अपने जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए ममता सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों पर हमले करवाती है, जब वे यहां काम करते हैं। तृणमूल कांग्रेस कानून और देश के संविधान की अवहेलना कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी, वामदल और कांग्रेस ने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इंडी गठबंधन बनाया है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चाहे जो बोलें, मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और तेज कार्रवाई होगी।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का सिंडिकेट राज होने का आरोप लगाकर पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में स्थिति ऐसी है कि अदालत को विभिन्न मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। संदेशखाली में हाल की घटनाओं का उल्लेख कर मोदी ने रैली में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ, उसे पूरे देश ने देखा है। पीएम मोदी कहा, कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी के अनेक क्षेत्रों में तूफान के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। ममता सरकार को जनविरोधी बताकर प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डालने का आरोप लगाया।