नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महज 13 दिन के बाद ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ना है।  जेपी नड्डा के इस्तीफे को राज्यसभा चेयरमैन ने स्वीकार भी कर लिया है।  
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल यह तय नहीं है कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने को राज्यसभा चेयरमैन ने स्वीकार भी कर लिया है। गौरतलब है कि जेपी नड्डा 13 दिन पहले ही 20 फरवरी को गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। श्री नड्डा लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और किस सीट से लड़ेंगे इसका ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।