सीहोर ।    सीहोर शहर सहित जिले भर में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान निरंतर गति पकड़े हुए है। मंगलवार को जिला प्रशासन की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की टीम मंडी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान रेलवे ब्रिज के नीचे कॉलोनाइजर दीपक चौहान द्वारा काटी जा रही कॉलोनी की रोड सहित पोल आदि को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया।  राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के सख्त तेवरों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपने मातहतों को जिला मुख्यालय सहित जिले में अन्य स्थानों पर बिना अनुमति और डायवर्सन के ग्रीन वैल्ट क्षेत्र में बन रही अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के तहत बिना सक्षम अनुमतियों के बन रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला मुख्यालय पर अभी तक एक दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियों के निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। प्रशासन लगातार अवैध और बिना अनुमति के काटी जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार रिया जैन ने जानकारी दी कि सीहोर में बिना किसी सक्षम अनुमति के बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को सख्ती से रोकने की कार्रवाई की गई। सीहोर स्थित मंडी ब्रिज के नीचे दीपक चौहान और देवेन्द्र चौहान द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर सड़क, बाउंड्री वॉल एवं अन्य स्ट्रक्चर ध्वस्त किया गया। यह अवैध कॉलोनी 0.89 हेक्टेयर रकबे में विकसित की जा रही थी। अवैध कॉलोनी के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार रिया जैन के साथ नगर पालिका की टीम शामिल रही।