काकामेगा । केन्या के काकामेगा काउंटी में हाईस्कूल की लगभग 95 छात्रायें अचानक एक ही गंभीर बीमारी का ‎शिकार हुई। सेंट थेरेसा एरगी हाई स्कूल की इन छात्राओं का निचला हिस्सा  पैरालाइज हो गया जिसके चलते कुछ सप्ताह से वे अस्पताल में भर्ती हैं। इस कथित महामारी ने लड़कियों के परिवार वाले गहरे सदमें में है। इस भयंकर घटना के बाद से स्कूल को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि इस बीमारी से अचानक छात्राओं के पैर सुन्न हो गये ‎जिससे वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में लड़कियों को लड़खड़ाकर चलते हुए देखा गया। काकामेगा काउंटी के स्वास्थ्य सीईसी बर्नार्ड वेसोन्गा ने बताया कि अज्ञात बीमारी का कारण समझने के लिए छात्राओं के ब्लड, यूरीन और स्टूल के सैंपल लिए गए हैं। हालांकि अभी तक इसका सटीक कारण पता नहीं लग पाया है।