ग्रेटर नोएडा । पाकिस्तान से बच्चों के साथ आई सीमा हैदर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पु‎लिस की ‎हिदायत के बाद सीमा के प्रेमी सचिन के परिजनों ने दोनों को मीडिया व लोगों से दूर कर दिया है। वहां पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। गौरतलब है ‎कि सीमा हैदर पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथियों व अराजकतत्वों के निशाने पर आ गई हैं। पिछले दिनों मिली धमकी को देखते हुए और खुफिया इनपुट के बाद शनिवार रात से सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चर्चा है कि पुलिस विभाग को सीमा के साथ किसी अनहोनी के बारे में खुफिया इनपुट मिला है। आशंका है कि मीडियाकर्मी व भीड़भाड़ का फायदा उठाकर कोई उसकी हत्या कर सकता है। इसको देखते हुए पुलिस ने सचिन के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। हालां‎कि परिजन सीमा की तबीयत खराब होने का हवाला देकर दोनों से मिलावाने से इनकार कर रहे हैं। रविवार को भी मीडियाकर्मी व ग्रामीण सीमा हैदर से मिलने पहुंचे थे, लेकिन देर शाम तक किसी की मुलाकात नहीं हो सकी। 
हालां‎कि सीमा हैदर के सामने नहीं आने से उसके लापता होने की चर्चा हो रही। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि सीमा हैदर सचिन को छोड़कर चली हो गई है। वहीं, सीमा के पाकिस्तान वापस लौटने की अफवाह भी उड़ रही है। उधर, शनिवार रात पुलिस की एक टीम सीमा हैदर से पूछताछ करने के लिए रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पहुंची थी। बताया जाता है कि पुलिस की टीम ने काफी समय तक सीमा हैदर व उसके प्रेमी सचिन से अलग अलग पूछताछ की। हालांकि, दोनों से किस संबंध में जानकारी जुटाई गई इसकी कोई सूचना नहीं है। पूछताछ के बाद से सीमा हैदर की निगरानी रखने के लिए सिविल ड्रेस में 2 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।