भोपाल : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" शुरू की गई है। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगी। राज्य मंत्री यादव अशोकनगर के ग्राम सुरेल में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” की पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि राज्यमंत्री ने कहा कि बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की दिशा में शासन सतत प्रयास कर रही है। स्वरोज़गार और आजीविका के संसाधनों में महिलाओं की सशक्त भूमिका को विकसित किया जा रहा है। इन योजनाओं में से अनूठी लाड़ली बहना योजना से बहनों में आत्म-निर्भरता आयेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी 10 जून को बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, आँगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रही।