गाडरवारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन थाना गाडरवारा पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार, 4 लाख 20 हजार रूपये मूल्य की 42.87 ग्राम अवैध  स्मैक सहित दो आरोपीगण गिरफ्त में।
            उल्लेखनीय है कि गाडरवारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका ने गंभीरता से लेते लिए क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले को नशा मुक्त बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशे से होने वाले दुषप्रभावों के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा स्वयं जनचौपाल लगाकर आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु कारोबारियों की धरपकड की जा रही है।
 गाडरवारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन थाना गाडरवारा पुलिस का अब तक का सबसे बड़ा प्रहार:- दिनांक 10.12.2024 की शाम करीबन 16:45 बजे थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के आधार पर हनुमान मढ़िया पतलोन, इण्डेन गैस गोदाम रोड गाडरवारा से संदेही हुलिये का व्यक्ति मौके पर बैठा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी नर्मदा प्रसाद चौधरी पिता परमलाल चौधरी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम चारगाँव खुर्द गोटीटोरिया थाना चीचली जिला नरसिंहपुर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 42.87 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती करीबन 4,21,000 रुपए है, जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया। 
                प्रकरण में जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी नर्मदा प्रसाद चौधरी ने उक्त स्मैक उसी के गाँव में रहने वाले प्रेमनारायण वंशकार पिता किशनलाल वंशकार हेतु बेचने के लिये खिलचीपुर, राजस्थान से लाना बताया। आरोपियों द्वारा बताए गए मुख्य स्त्रोत तक पहुचने हेतु पुलिस टीमों का गठन कर दिशा निर्देश दिए गए है जिन्हे जल्द गिरफ्त में लिया जावेगा।    
        आरोपीगण के विरूद्ध थाना गाडरवारा में 8, 21(b), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर आरोपीगण नर्मदा प्रसाद चौधरी पिता परमलाल चौधरी उम्र 36 वर्ष एवं प्रेमनारायण वंशकार पिता किशनलाल वंशकार उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चारगाँव खुर्द गोटीटोरिया थाना चीचली जिला नरसिंहपुर को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  
 मुख्य भूमिका :- उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक प्रियंका केवट के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजेश शर्मा, प्रधान आरक्षक धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, कमलेश, विश्वजीत ठाकुर, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, नसीम अख्तर, अक्षय श्रीवास्तव, बसंत ठाकुर की विशेष भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL