39 दिंव्याग बच्चों के आपरेशन के लिएं धनलक्ष्मी कंपनी नें उदयपुर किया रवाना
गाडरवारा- धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में एक दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन 13 मार्च को गाडरवारा शहर में किया गया था। जिसमें नारायण सेवा संस्थान द्वारा कुछ दिव्यांग बच्चों की जांच करते हुये ऑपरेशन हेतु बच्चों का चयन किया गया था। जिसको लेकर धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा दिव्यांग बच्चों एवं उनके परिजनों को पहुंचाने के लिएं बस कि व्यवस्थाएं कि गयी है। जो सागर तक बच्चों के ले जायेगी वहा से सागर से ट्रेन रूट द्वारा उदयपुर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।जहां पर बच्चों का नारायण सेवा संस्थान में ऑपरेशन होगा। धनलक्ष्मी कंपनी द्वारा 6 सदस्य टीम को भी बच्चों की देखरेख के लिए भेजा गया है। वही धनलक्ष्मी कंपनी के प्रबंधक समसेर सिंह तोमर ने बताया कि कैंप मे 76 बच्चों का चयन हुआ था। जिसमें पहले राउंड में 39 बच्चों को भेजा जा रहा है। बाकी बच्चों को अगले राउंड मे भेजा जायेगा। सभी बच्चों कि एंव उनके साथ जा रहे परिजनों के सदस्यों कि आने जाने से लेकर। रहने व खाने की संपूर्ण व्यवस्था धनलक्ष्मी कंपनी की की गई है।आगे भी धनलक्ष्मी कंपनी इस तरीके आयोजन करती रहेगी।