33 करोड़ देवताओं का आह्वान करते हुए गुरु वाणी से, 17 मिनट में हुई शादी
नरसिंहपुर_ मुनेंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा गाडरवारा तहसील के नगर पंचायत साईं खेड़ा मैं
ग्राम बम्होरी,, (गरधा)तहसील गाडारबारा की दो सगी बहनें जिसमें बड़ी बेटी रजनी पिता चंदन के साथ धर्मपाल पिता राजेंद्र ग्राम केरु तहसील नवलगढ़ जिला झुंझुनू राजस्थान एवं छोटी बेटी रश्मि पिता चंदन संग प्रीतमदास पिता ख्याली ग्राम मांडा तहसील जावद जिला नीमच मध्य प्रदेश के साथ 33 करोड़ देवताओं को आह्वान करते हुए 17 मिनट में रमैणी( शादी) दोनों बहनों की संपन्न हुई
इस रमैणी में न मंडप ,न किसी तरह का बैंड बाजा ,ना घोड़ी ,ना दहेज ,आडंबर रहित विवाह का कार्यक्रम मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के माध्यम से रमैणी संपन्न हुई
इस मौके पर हरिराम साहू जिला प्रभारी, इमरत पाल ,महेंद्र शर्मा ,लखन कौरव ,घासीराम मेहरा, सुमंतदास रजक, जगमोहन शर्मा, हेमराज कुशवाहा, देवी सिंह लोधी ,बसंत पटेल, गिरजा रजक,
पवन कौरव,छबि लाल दास, राकेश विश्वकर्मा, करण दास, पूरण दास, आरती बहन, पूजा, अर्चना ,ज्योति वर्षा , नेहा , प्रिया, संध्या सोनी,प्रमोद कुशवाहा ,माखन बाथरे, ललिता प्रसाद नामदेव, ठाकुरदास ,हल्के दास, भूपेंद्र दास आकाश लोधी,,डोरीलाल, खेत सिंह पटेल ,परसोत्तम , सहित सैकड़ों की संख्या में भगत पुण्यआत्माऐ
इस रमैणी (शादी) के अवसर पर मौजूद थे।