31वे दिन अनिश्चितकालिन धरना जारी एवं 5 वे दिन भूख हड़ताल
धरना स्थल पर आज पहुँचे मुख्य मंत्री सड़क योजना के एस डी ओ एवं उपयंत्री।एक सप्ताह में काम चालू करने बनाया पंचनामा।
ग्राम रहमा के यात्री प्रतीक्षालय एवं ग्राम झामर के सार्वजनिक चबूतरा पर रोड़ों के निर्माण कार्य तत्काल शुरू किये जाने सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर दोनों धरना स्थलों पर अनिश्चितकालिन धरना जारी है, शासन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए 2 मार्च2022 से दोनों धरना स्थलों पर भूख हड़ताल शुरू की गई है,
अभी तक ग्राम झामर में पँचायत स्तर का सी सी सड़क का काम शुरू हुआ है,मुख्य समस्या प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृति के बाद भीअधिकारी धरना शुरू होने के5वे दिन धरना स्थल पर आकर झूठ बोलकर गुमराह किया गया कि टी एस बनाने भोपाल केस भोपाल भेज दिया गया है कम राशि होने से जैसा रोड चाहिये वैसा नहीं बन पाएगा लेकिन रोड स्वीकृत है तत्काल कार्य आरंभ किया जा सकता है।अन्य समस्याएं जस की तस हैं।
ग्राम रहमा धरना स्थल की जनसमस्याओं में 45 ग़रीबो का4 माह का राशन जो हड़प करलिया गया था जिसे जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर बांटा गया लेकिन समूह पर दंडात्मक कार्यवाही कर अभी तक fir दर्ज नही की गई है।
शौचालय निर्माण की प्रक्रिया चालू हो गई है, आवास की जानकारी पँचायत द्वारा दी गई है जिसमें भी काफी अनियमितताएं देखी जा सकती है।
आज रहमा धरना स्थल पर मुखयमंत्री सड़क रहमा से बेलखेड़ी रोड निर्माण के सम्बंध में जिला से एस डी ओ आर ई एस मालवीय जी एवं उपयंत्री राजकिशोर चोवेधरना स्थल पहुचकर 7 दिवस के अंदर कार्य आरंभ करने का पंचनामा बनाकर धरना स्थल पर वीडियो में बोलते हुए कहकर गएहैं।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बारहा से झामर सड़क निर्माण का कार्य सत्ता के लोगों की राजनीति आड़े आने से नहीं हो पा रहा ऐसा आंदोलन का आरोप है और ग़रीबो का अनाज हड़प करने बाले समूह के लोग भाजपा के प्रमुख पदों को धारण करने बाले हैं शायद इसलिये ग्रामीणों की जायज मांगो का समाधान नही हो रहा।
समस्याओं के निराकरण में शासन प्रशासन की हीला हबाली को देखते हुए अभी किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा द्वारा विचार विमर्श कर अनिश्चितकालिन धरने के आगे भूख हड़ताल शुरू की है आगे गाडरवारा क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलित ग्रामीण मुख्य सड़क पर चक्का जाम करने का निर्णय लेने मजबूर होंगे ।
शासन प्रशासन से अपेक्षा है जनसमस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करें अन्यथा की स्थिति के लिये वे सम्पूर्ण जबाबदार होंगे।
आज रहमा धरना स्थल पर किसान सभा के अध्यक्ष मेहरबान पटेल एवं सुम्मेर जी एवं झामर धरना स्थल पर राजेश पटेल और दीनदयाल बडकुर ग्रामवासियो के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
समस्याओं के निराकरण न होने तक बढ़ते हुए चरण में आमरण अनशन जैसे उग्र आंदोलन करने मजबूर न होना पड़े शासन प्रशासन ध्यान दे।