3 घंटे से बंद है जबलपुर की और जाने वाला रेलवे मार्ग
राजकोट ,मेल के अलावा अन्य गाड़ियां करेली से लेकर घाटपिंडरई के बीच खड़ी हुई हैं। श्रीधाम के बीच करकबेल रेलवे स्टेशन के समीप इलेक्ट्रिक लाइन का तार टूटने से करंट सप्लाई ठप पड़ गई। जिसके चलते दोपहर करीब 12:30 बजे से नरसिंहपुर से जबलपुर की ओर जाने वाला रेलवे मार्ग बंद हो गया।
वही युद्ध स्तर पर सुधार कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि सुधार कार्य में करीब 1 घंटे और लगेगा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL