24 मई से ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण
गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षणो के प्रथम चरण की शुरुआत 24 मई से हो रही है। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ के जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया कि 24 मई को सुबह 9 बजे से चीचली ब्लॉक का प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय मे एवं साईखेड़ा ब्लॉक का प्रशिक्षण गाडरवारा के बीटीआई स्कूल एवं साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे शुरू होगा। प्रशिक्षण में भोपाल से 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होकर लोटे डीआरजी शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे। बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल ने डाइट द्वारा जारी आदेश में जारी सूची में शामिल शिक्षको से उपस्थिति की अपील की है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL