24 दिसम्बर को होगा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन
नरसिंहपुर . राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 दिसम्बर को दोपहर एक बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभाकक्ष में किया जायेगा। संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय सेवाओं/ अधिकारों के बारे में उपभोक्ताओं को अवगत करायेंगे।
आयोजन स्थल पर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों से जुड़े विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नापतौल, शिक्षा, बीमा, परिवहन, स्वास्थ्य, आयल कम्पनी, बिजली कम्पनी, दूरसंचार, वाणिज्यिक तथा सभी बैंक के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय प्रदर्शनी लगायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL