2370 किलोग्राम महुआ लाहन व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद
नरसिंहपुर जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को वृत्त नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम रौंसरा में दबिश देकर 2370 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 28 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य एक लाख 21 हजार 300 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL