नरसिंहपुर में पदस्थ बीआरसी को ईओडब्ल्यू की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक हुसैन पठान द्वारा संचालित अटल अंजुमन स्कूल की नवीन मान्यता की सिफ़ारिश करने हेतु अनावेदक बीआरसी नरसिंहपुर हरिओम पाठक द्वारा आवेदक मोहम्मद हुसैन पठान से पच्चीस हज़ार रुपए की रिश्वत माँगी गई, जिसमें से दस हज़ार रुपए अनावेदक ने पंद्रह फ़रवरी को ले लिए, रिश्वत की शेष राशि पंद्रह हज़ार रुपए लेते हुए आवेदक को आज रंगे हाथ ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा नरसिंहपुर से पकड़ा गया। यह पूरी कार्रवाई ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम द्वारा की गई। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह, विवेचक निरीक्षक मुकेश खंपरिया, निरीक्षक श्रीमती लक्ष्मी यादव, निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी, निरीक्षक श्रीमती प्रेरणा पांडेय, निरीक्षक सुश्री शशिकला मस्कुले, उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला, उप निरीक्षक श्रीमती विशाखा तिवारी शामिल रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL