12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्कुलो में कोविड टीकाकरण अभियान 23 मार्च से
गाडरवारा। क्षेत्र में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के कोविड- 19 से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य 23 मार्च से स्कुलो में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुरू किया जायेगा। स्कुलो में बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जायेगी। इस वैक्सीन का द्वितीय डोज 28 दिन के बाद लगाया जायेगा। कोविड- 19 की इस कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पात्रता वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्मे सभी बच्चों को होगी। इसके अलावा वर्ष 2010 में जन्मे केवल उन्हीं बच्चों को कोविड- 19 की वैक्सीन की पात्रता होगी, जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है परंतु उनकी आयु का सत्यापन कोविन पोर्टल पर आवश्यक होगा इसमें उनकी जन्म तिथि दर्ज होगी। इसके बाद ही उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा। स्कुलो में कोविड टीकाकारण की तैयारियां पूर्ण हो गई है। टीकाकरण के सफल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन ने स्कुलो के प्राचार्यो की ऑनलाइन बैठक भी ली जिसमे उंन्होने कहा कि जिन स्कुलो में जब भी टीकाकरण के सत्र आयोजित हों उन स्कुलो के प्राचार्य सभी वैक्सीन हेतु पात्र बच्चों को टीकाकरण हेतु अनिवार्यतः बुलाये एवं केन्द्र में आने से पहले बच्चे नाश्ता करके या सामान्य खाना खाकर ही आयें। जिन बच्चों को बीते 90 दिवस के भीतर कोरोना हुआ हो या बुखार आया हो उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई जायेगी। क्षेत्र सहित जिले के 12 से 14 वर्ष तक के कुल 41 हजार 478 शाला प्रवेशी व शाला त्यागी बच्चों को कोविड- 19 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है की 23 मार्च को गाडरवारा के बीटीआई, कन्या नवीन, आदर्श , किसानी स्कूल, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला , न्यू एज पब्लिक एवं टैगोर विद्या निकेतन सहित साईखेड़ा ब्लॉक के साईंखेड़ा, तूमड़ा, सिरसिरी,निमावर,पिठरास पीपरपानी, बनवारी, रम्पुरा, पिपरियाकला, बाँसखेड़ा, टूइयापानी, डुंगरिया, आमगंव, नांदनेर, झांझनखेड़ा, खुर्सीपार एवं मिढवानी सहित चीचली ब्लॉक के अनेक ग्रामो के स्कुलो में बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल ने स्कुलो में कोविड टीकाकरण टीम को समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश प्राचार्यो को दिए है।