गाडरवारा। क्षेत्र में  12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड- 19 से बचाव हेतु  टीकाकरण का कार्य बीते दिवस स्कुलो में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से  शुरू हो गया। टीकाकरण अभियान अंतर्गत स्कुलो में बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई गई। इस वैक्सीन का द्वितीय डोज 28 दिन के बाद लगाया जायेगा। विदित हो कि कोविड- 19 की इस कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की पात्रता वर्ष 2008 एवं 2009 में जन्मे सभी बच्चों के लिए है । इसके अलावा वर्ष 2010 में जन्मे केवल उन्हीं बच्चों को कोविड- 19 की वैक्सीन की पात्रता है , जिन्होंने 12 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है परंतु उनकी आयु का सत्यापन कोविन पोर्टल पर आवश्यक होगा इसमें उनकी जन्म तिथि दर्ज होगी। इसके बाद ही उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा। कोविड टीकाकरण के लिए स्कुलो में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पर्याप्त सुविधाएं स्कूल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई थी । स्कुलो के प्राचार्यो ने भी सभी वैक्सीन हेतु पात्र बच्चों को  टीकाकरण हेतु स्कूल बुला लिया था एवं स्कूल में आने वाले बच्चों ने  पंक्ति में लगकर  अपनी बारी का इंतजार करते हुए वैक्सीन लगवाई। कोविड टीकाकरण अभियान के शुरुआती दिन  गाडरवारा के बीटीआई, कन्या नवीन, आदर्श , किसानी स्कूल, कन्या पूर्व माध्यमिक शाला , न्यू एज पब्लिक एवं टैगोर विद्या निकेतन सहित साईखेड़ा ब्लॉक के साईंखेड़ा, तूमड़ा, सिरसिरी,निमावर,पिठरास पीपरपानी, बनवारी, रम्पुरा, पिपरियाकला, बाँसखेड़ा, टूइयापानी, डुंगरिया, आमगंव, नांदनेर, झांझनखेड़ा, खुर्सीपार एवं मिढवानी सहित चीचली ब्लॉक के अमाडा, इमलिया, सहावन, पनागर, बसूरिया, सालीचौका, बैरागढ़, बारहाबड़ा, चारगांव खुर्द, तेंदूखेड़ा,सूखाखेरी, चीचली, कठौतिया, हीरापुर , रायपुर, प्रेमपूर , खडई , शाहपुर, कल्याणपुर, पनारी, मालहन बाडा , चीकसा, खैरी, करपगांव, टेकापार सहित अनेक ग्रामो के स्कुलो में बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नरसिंहपुर से जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन प्राचार्यो से लगातार अपडेट प्राप्त करती रहीं । इसके अलावा  बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा एवं अरुण दुबे सहित जनशिक्षक भी  स्कुलो में कोविड टीकाकरण की सफलता में जुटे रहे। स्कुलो में हुए  कोविड टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं शिक्षको का सहयोग उल्लेखनीय रहा ।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL