हेंडवाल प्रतियोगिता के लिए ट्रॉयल आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के वार्षिक खेल कैलेंडर सत्र 2022- 23 के अंतर्गत संभाग स्तरीय हेंडवाल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल का आयोजन स्थानीय बीटीआई स्कूल में किया गया। ट्रायल में बालक एवं बालिका 17 एवं 19 आयु वर्ग के विभिन्न टीमो ने भाग लिया। ट्रायल के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों डॉ सुनील शर्मा एवं जयमोहन शर्मा ने सभी टीमो को अच्छे प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी। ट्रायल में बालक एवं बालिका वर्ग के अलग अलग मैच खेले गए एवं अंत मे अलग अलग आयु वर्ग के लिए संपूर्ण जिले की टीम का चयन किया गया जो संभाग स्तर पर हैंडबाल प्रतियोगिता में सहभागिता करेगी। ट्रायल के सफल सफल आयोजन में पीटीआई मुकेश पटैल, अनुज जैन, विक्रम शर्मा, अजय सोनी, पवन राजोरिया आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL