हावे सिटि मे मनाया गया पर्यावरण दिवस.
गाडरवारा_ आज विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर की कदम संस्था एवं डाक्टर कुरचानिया जी की प्रेरणा से गाडरवारा हाइवे सिटि में 6 पोधो का पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया पोधारोपण पश्चात पर्यावरण के वच्चो का सम्मान किया गया और कालोनी के सदस्य सुरेन्द्र पटैल के साथ सभी लोगो ने कालोनी को हरा भरा करने का संकल्प लिया इस मोके पर कदम संस्था संस्थापक अजय खत्री, मंजू खत्री ,मनोज द्विवेदी , शिवकुमार तिवारी ,जय मोहन शर्मा, सुनील नीखरा, संदीप स्थापक, शिक्षक सुरेंद्र पटेल, क्रष्णकांत दुवे, पवन पटेल, व्रजेश पटैल, पीतम कुमार राकेश कौरव , वडकुर जी एवं अन्य कदम साथी महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे यह भी बताया गया की पर्यावरण दिवस 1972 से मनाया जा रहा है इस बार पर्यावरण दिवस मनाने का संकल्प स्वीडन देश ने लिया है|
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL