हाईस्कूल परीक्षाये प्रारंभ
गाडरवारा। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत 10 वी हाईस्कूल की परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गई। परीक्षा के शुरू दिन हिंदी विषय का पर्चा सभी परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ। परीक्षा शुरू होने के पूर्व केंद्र अध्यक्षो ने छात्र छात्राओं को परीक्षा संवंधी नियमो की जानकारी से अवगत कराते हुए उनसे मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा में शामिल होने की अपील की। परीक्षा शुरू होने के पूर्व छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग से जांच की गई । हाईस्कूल परीक्षा के सम्पन्न हुए पहले परचे में साईखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में दर्ज 396 में से 391, आदर्श स्कूल में 296 में से 290, कन्या शाला में 331 में से 329, कन्या नवीन में 305 में से 295, उत्कृष्ट साईखेड़ा में 381 में से 376, तूमड़ा में 144 में से 139, नांदनेर में 85 में से 84, आमगांव छोटा में 354 में से 340, बम्होरी कला में 138 में से 137, पिपरिया कला में 115 में से 115, भटेरा 128 में से 124, पलोहाबड़ा में 120 में से 117, बनवारी में 214 में से 204 छात्र छात्राएँ शामिल हुए। इसके अलावा चीचली ब्लॉक अंतर्गत चीचली में 374 में से 370, सुखाखेरी में 140 में से 138, तेन्दूखेड़ा छोटा में 108 में से 97, रायपुर में 178 में से 170 , बारहाबड़ा में 163 में से 158, कठौतिया में 186 में से 180 , सालीचौका की बालक शाला में 173 में से 171 एवं कन्या शाला में 164 में से 158 छात्र छात्राएँ शामिल हुए । परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर्मी की तैनाती सभी जगह रही।