हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई यात्री बस
कटनी में यात्री बस में हादसा : कटनी जिले की तहसील बहोरीबंद के बाकल थाना अंतर्गत ग्राम सकरवारा(इमलिया) में एक यात्री बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिसमें 1 बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. अन्य 2 लोग घायल हो गए. कटनी से बाकल के बीच चलने वाली यात्री बस सड़क के ऊपर से गुजरते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. बस की छत तार के सम्पर्क में आते ही लोगों को करंट का झटका महसूस हुआ. झटका लगते ही बस में मौजूद सवारियों ने कूदने का प्रयास किया. इसमें रूबी पिता रमेश उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी रीठी बस से नीचे उतरने का प्रयास करने लगी. तभी उसका पैर जमीन के सम्पर्क में आते ही विस्फोट हुआ. इस हादसे में बस में सवार नारायण यादव व सोनू साहू भी घायल हो गए.
न्यूज़ सोर्स : Anjali patel