हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के निर्देशानुसार चीचली ब्लॉक की शासकीय कन्या माध्यमिक शाला चीचली में हर घर तिरंगा अभियान से छात्र छात्राओं को शिक्षको ने अवगत कराया। संस्था के प्रधानपाठक संतोष कौरव ने छात्राओं को बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी के घरों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा ध्वज संहिता का पालन करते हुए फहराना है। इस अवसर पर शाला स्टाफ से रामकुमार कौरव, राधारमण राय सहित स्कूल के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL