गाडरवारा। बीते रविवार को नगर में अधिकारियों,कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं के संयुक्त सहयोग से नगर में हर घर तिरंगा अभियान का संदेश जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरंगा रैली का आयोजन भव्य रूप से किया गया। सुबह पलोटन गंज से एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा, एसडीओपी अजीत पटैल एवं  थाना प्रभारी राजपाल बघेल की उपस्थिति में डीजे के साथ  शुरू हुई तिरंगा रैली नगर के प्रमुख मार्गों शासकीय अस्पताल रोड, राठी तिराहा,पुराने बस स्टैंड, पुरानी गल्ला मंडी, झंडा चौक, शिवालय चौक, शक्ति चौक, महावीर भवन, नगरपालिका कार्यालय से होकर गुजरती हुई स्थानीय तहसील कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में दुपहिया वाहनों पर हेलमेट व तिरंगा लगाए पुलिस कर्मी एवं हाथों में तिरंगा पकड़े नागरिक देशभक्ति के नारे लगाकर हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दे रहे थे। रैली के समापन अवसर पर तहसील कार्यालय में वंदे मातरम गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने रैली के आयोजन में सहयोग हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। उल्लेखनीय है कि तिरंगा रैली के आयोजन से नगर का माहौल देशभक्ति मय हो गया। तिरंगा रैली में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, नवनिर्वाचित पार्षद गण,  नपा सीएमओ जयश्री चौहान व नपा कर्मी, सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश बोहरे व स्वास्थ्य कर्मी,  कालेज प्राचार्य ए के जैन ,प्राध्यापक व छात्र छात्राएँ बीआरसी गिरीश पटैल एवं शिक्षक गण, वन विभाग , पीडब्ल्यूडी, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रानू शिवहरे व कर्मचारी, पुलिस कर्मियों,  पत्रकारगणो , आमजनों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL