हर घर तिरंगा अभियान की दी जानकारी
गाडरवारा। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के निर्देशानुसार जिले सहित क्षेत्र की शालाओं की प्रार्थना सभा मे हर घर तिरंगा अभियान से छात्र छात्राओं को शिक्षको ने अवगत कराया। समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में स्कूल खुलने पर हुई प्रार्थना सभा के उपरांत संस्था के प्रधानपाठक धनराज धानक एवं माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्राओं को बताया कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक सभी के घरों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा ध्वज संहिता का पालन करते हुए फहराना है। इस अवसर पर शाला स्टाफ से राजेश सिंह कौरव, दशरथ जाटव, देवेंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तम मेहरा, लता कहार एवं किरणलता ठाकुर सहित स्कूल के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL