हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया विश्व रंगमंच दिवस
विश्व रंगमंच दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन प्रारब्ध आर्ट कल्चर एवं सोशल वेल्फेयर सोसाइटी एवं नवरंग शक्ति ग्रुप द्वारा विश्व रंगमंच दिवस पर रंगमंच की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हैलो बेबी इंग्लिश स्कूल परिसर में हुआ,जिसमे रंगविमर्श, साहित्य पाठ एवं युवा सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डाॅ. स्वाति चांदोरकर की विशिष्ट उपस्थिति रही उन्होनें अपने रंगमंच के अनुभव को दर्शको के समक्ष साँझा किया एवं नित रचनात्मक बने रहने के लिए युवा रंगकर्मियों को प्रेरित किया और नरसिंहपुर में रंगमंच की पृष्ठभुमि के विषय में चर्चा की,कार्यक्रम का संचालन अंशुल दुबे द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिले के उभरते युवा कवि विकास बैरागी और अनामिका चौकसे को प्रारब्ध युवा रंग सम्मान से सम्मानित किया गया विकास ने अपनी कविता भगत सिंह से लोगो को प्रभावित किया वहीं अनामिका ने अपनी कविता से भावी आगंतुकों को सही मार्ग पर चलने का संदेश दिया, इसके अलावा सौरभ नोरिया और कविता रारोलिया ने भी कविता पाठ किया एवं राहुल पटेल, ऐश्वर्य दुबे, शिवम घरु, अक्षय नेमा, वैभव दुबे द्वारा बुंदेली लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांधा गया दर्शक दीर्घा में अंजलि साहू, महिमा दसानी, हिमांशु बलानी, नीरज गोस्वामी, संजय लूरेले,पूनम, आरती पटेल, साक्षी आदि की उपस्थिति रही कार्यक्रम के अंत में रजत जैन ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित नाटक हवालात का नाट्य पाठ किया,संस्था के अध्यक्ष जागेश्वर प्रजापति ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।