हरिबाई सोनी हुई सेवानिवृत
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से संस्कृत विषय की उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती हरिबाई सोनी शासकीय सेवा पूर्ण होने के उपरांत सेवानिवृत हुई। इस अवसर पर विद्यालय में बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, संस्था प्राचार्य के के वर्मा की उपस्थिति में विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें राजेन्द्र सोनी की उपस्थिति में उपहार एवं अभिनन्दन पत्र देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर सुशील कुमार शर्मा , राजेश गुप्ता एनपी साहू, श्रीमती निशा चौहान, आर पी महिलांग, ज्योति पाराशर के के गुप्ता ,राजीव कुमार नाहर सुबोध साहू ,सुलेखा पूरी, कल्पना पटेल , सविता ठाकुर प्रीति चौधरी , अर्चना नामदेव , निर्मला स्वामी , ममता पटेल , आकांक्षा अवस्थी , जय कुमार मालवीय,सविता नीखरा,आभा मिश्रा , ज्योति शर्मा , केके शर्मा , पूजा बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।