गाडरवारा। गत दिवस ग्राम सांगई में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति अध्य्क्ष लेखराम केवट के आवास पर राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत छात्र छात्राओ को बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। उन्होने इस मौके पर कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में बेटियो को उच्च कक्षाओं तक  पढ़ाने में अधिकतर परिवार वाले कम रुचि रखते है। ऐसे में बेटियाँ आगे पढ़ नही पाती। बालिका दिवस पर  अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने का सभी संकल्प लें। कार्यक्रम में रेखा केवट ने बेटियों  पर कविता सुनाई। इस मौके पर छात्र मोतीलाल केवट, दयाराम केवट, रामगोपाल केवट, राकेश कहार, तेजराम केवट , द्रोपती केवट, दुर्गा केवट,छवि केवट ,सोनम कहार आदि उपस्थित रहे। विदित हो की थाली बजाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL