स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित, भारत के निर्माण में बने सहभागी

संपर्क, सेवा, सहयोग, संस्कार, समर्पण, के पांच सूत्रों के आधार पर राष्ट्र की सेवा में समर्पित संगठन भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अति भव्य सुंदर प्रांगण जालंधर पंजाब में संपन्न हुआ। आयोजकों ने बताया कि इस बार यहां पर अधिवेशन करने का उद्देश्य यह भी है कि देशभर से आए हुए सभी देशभक्त अमर शहीदों की बलिदानी भूमि पंजाब जलियांवाला बाग की मिट्टी का तिलक करें, एवं शहीदों के बलिदान से अवगत हो इस अधिवेशन में संपूर्ण भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक
पुरी से रामेश्वरम तक, सभी क्षेत्र के 4000 कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष, उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्याय मूर्ति आदर्श गोयल जी, पदम श्री विभूषित महान संत बाबा सेवा सिंह जी, सांसद अशोक मित्तल जी, राष्ट्रीय संगठनमंत्री सुरेश जैन जी, राष्ट्रीय समन्वयक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र सिंह संधू जी अधिवेशन संयोजक सुशील शर्मा जी, उद्योगपति पंकज जिंदल जी, महामंत्री सुनील खेड़ा जी, आदि अनेक महान हस्तियों व विद्वानों ने लगातार 2 दिन तक उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य के सुधार हेतु उपाय, परिवारों में एकता एवं संस्कार के विषय में गंभीर मंथन करते हुए मार्गदर्शन दिया। उल्लेखनीय है कि जहां ग्वालियर महिला इकाई की बहनों ने 20 मिनट की रामायण में बहुत सुंदर प्रस्तुति की वे एक बस के माध्यम से समस्त संसाधन लेकर जालंधर पहुंचे जिनकी संगठन मंत्री सुरेश जैन जी ने सराहना की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सेंट्रल रीजन से लगभग 125 सदस्य, इस आयोजन में शामिल हुए सेंट्रल रीजन के महासचिव सुधीर अग्रवाल जी ग्वालियर, मनीष भाई इंदौर, आदि अपने साथियों से उपस्थित रहे महाकौशल क्षेत्र से रीजनल मीडिया प्रभारी बी डी सोनी ने भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी बात रखते हुए 18 से लेकर 25 वर्ष तक की युवा पीढ़ी के लिए संस्कार के विशेष विषय को समाहित करने की बात रखी, वही मीडिया तंत्र को और अधिक मजबूत करने पर सुझाव दिए। महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष संजय तिवारी ने भी अपने प्रांत की रिपोर्ट पेश की उनके साथ, पूर्व महासचिव गिरीश पटेल, जिला समन्वयक राजेंद्र राजपूत, कैलाश पटेल, नीरज साहू भी शामिल हुए।