गाडरवारा । शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर नरसिंहपुर में आयोजित खेलकूद सहित विभिन्न स्पर्धाओं  में सहभागिता करने जा रही साईंखेड़ा ब्लॉक के  शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चे  मैजिक वाहन से रवाना हुए। साईंखेड़ा से दिव्यांग बच्चों को लेकर आई मैजिक  को शक्कर नदी पुल से सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक भार्गव जी ने रवाना किया। इस अवसर पर सभी दिव्यांग बच्चों एवं उनके साथ जा रहे परिजनों व शिक्षको को श्री भार्गव ने स्वल्पाहार कराया एवं उन्हें कार्यक्रम मे बेहतर प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। विदित हो कि गाडरवारा में मैजिक से आये दिव्यांग बच्चों को समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने भी लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया था। इस अवसर पर बीआरसी गिरीश जी पटैल, आर पी महिलांग, बीएसी संदीप जी स्थापक, योगेन्द्र झारिया, प्रशांत राय, प्रभात रूसिया, कैलाश वर्मा, मधुसूदन पटैल सहित अन्य उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL