स्टार प्रोजेक्ट प्रशिक्षण संपन्न
गाडरवारा। विगत दिवस राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली जनपद शिक्षा केंद्रो में स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साईंखेड़ा में आयोजित परीक्षण में बीएसी योगेंद्र झारिया एवं जनशिक्षक प्रशांत राय व सुरेन्द्र राजपूत एवं चीचली के प्रशिक्षण में बीएसी अरुण दुबे एवं जनशिक्षक संजय सोनी, अजय नामदेव ने स्टार प्रोजेक्ट के विषय मे जानकारी देते हुए आवश्यक बातें बताई। उक्त प्रशिक्षणो में बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, मनीराम मेहरा सहित सभी जनशिक्षक शामिल हुए।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL