स्कूलों में शिक्षक अभिभावक बैठको का हुआ आयोजन
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के साईखेड़ा, चीचली, चांवरपाठा विकासखण्ड सहित जिले के सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक बेठको का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर किया गया। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दिये गए निर्देशो के पालन में आयोजित उक्त बेठको में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, विद्यार्थियों के टीकाकरण, छात्रो की स्कुलो में उपस्थिति, पठन पाठन, अध्ययन सामग्री का उपयोग, अभिभावकों की भूमिका आदि विषयो पर शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बैठकर चर्चा की। बैठक में शिक्षको ने अभिभावकों से कहा कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है आप घरों पर बच्चों को बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें जिससे की वह परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल कर सकें। कोविड 19 से बचाव हेतु अपने किशोर बालक बालिकाओं का भी टीकाकरण जरूर कराएं। बेठको में स्कूल के प्राचार्यो ,शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।