बैठक में कलेक्टर द्वारा परीक्षा की बैठक करवाने तथा स्कूलों में बच्चों  के गणवेश वितरण पर चर्चा   की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी एसडीएम मॉनिटरिंग में गणवेश के लिए अच्छी गुणवत्ता का कपड़ा चयन करें। कपड़ा खरीदने का कार्य स्वसहायता समूह के माध्यम से किया जायेगा। गणवेश के लिए कपड़ा अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिये तथा कपड़े का रंग भी अच्छा हो।

      बैठक में कलेक्टर ने जीआई टैगिंग की समीक्षा के दौरान इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। ऊषा सर्टिफिकेशन की समीक्षा में जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी ने ऊषा एप में रजिस्ट्रेशन करवाने का अनुरोध किया। सभी कार्यालयों में ऊषा डैशबोर्ड पर बिजली बिल की रीडिंग लिखने के लिए कहा गया। जल संसाधन विभाग के डीएसओ गोटेगांव श्री बीडी मुड़िया द्वारा विद्युत की बचत के बारे में जानकारी दी गई। 

      बैठक में सीएमओ नरसिंहपुर द्वारा अवगत करवाया गया कि पुत्री शाला पोलिंग स्टेशन का भवन जर्जर अवस्था में है। वहां से पोलिंग स्टेशन अलग शिफ्ट किया जाना उचित होगा। वहां करीब 2500 मतदाता हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि स्कूल के पीछे जो खाली जमीन पर पहले भवन का निर्माण करें। तत्पश्चात पोलिंग स्टेशन शिफ्ट करें।

न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL