स्कूटी मिलने पर छात्र मोहित ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
नरसिंहपुर मुख्यमंत्री स्कूटी योजना ने जिले के उन मेधावी छात्र- छात्राओं में उत्साह और उमंग से भर दिया, जिन्हें स्कूटी प्रदान की गई। अपने- अपने शासकीय विद्यालयों से हायर सेकेंडरी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं ने स्कूटी मिलने पर अपने मामाजी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को न केवल धन्यवाद दिया बल्कि परिवार के मुखिया की तरह उनकी पढ़ाई- लिखाई की चिंता करने के लिए उनके प्रति स्नेह भी प्रदर्शित किया।
जिले के सीएम राईज स्कूल सांईखेड़ा के छात्र मोहित पिता सुरेश कुमार सिलावट ने कक्षा 12 वीं में 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम श्रेणी में स्थान पाया। मोहित ने स्कूटी को अपने जीवन की अब तक की सबसे बड़ी सौगात बताया। मोहित ने स्कूटी प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हुये कहा कि उनके द्वारा उपहार में दी गई यह स्कूटी आगे की पढ़ाई में सफलता की कुंजी साबित होगी।