सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने तूमड़ा मॉडल शाला में औषधीय पौधों की विशेषताएँ
गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड के ग्राम तूमड़ा की शासकीय बालक प्राथमिक शाला का नरसिंहपुर से सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी वी पी गिरदौनिया ने भ्रमण किया। उनका इस अवसर पर राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटेल ने आत्मीय अभिनन्दन किया एवं उन्हें स्कूल में हो रहे नवाचारों एवं औषधीय पौधों से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री गिरदौनिया ने प्राथमिक स्तर से बच्चों को आयुर्वेद के प्रति उत्साहित करने हेतु विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों को लगाने हेतु विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद देते हुए छात्र छात्राओं को औषधीय पोधो की विशेषताओं से भी अवगत कराया। विदित हो कि श्री गिरदौनिया मूलतः तूमड़ा निवासी है एवं उनकी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्राथमिक बालक शाला में ही हुई थी। इस अवसर पर उनके पुत्र शिक्षक लालजी प्रसाद गिरदौनिया भी मौजूद रहे।
न्यूज़ सोर्स : ANJALI PATEL