सेंट आरसेटी में दो दिवसीय महिला मेट आवासीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
नरसिंहपुर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान- सेन्ट-आरसेटी नरसिंहपुर में दो दिवसीय महिला मेट आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सागर जिले के प्रशिक्षु शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, श्री योगेश पुष्प, श्री खरे, श्री सिद्धार्थ डोंगरे, श्री राकेश जादौन, श्री केएस लोधी, श्री आरएस पटैल, श्री आशीष नामदेव, श्री गगन शर्मा और प्रशिक्षु मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे महिला मेटों को उनके उत्तरदायित्व, जिम्मेदारियां, भूमिका, महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के प्रयासों को समझाया गया। इसके साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत एनएमएमएस एवं काम मागो एप की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। कार्य स्थल पर रखी जाने वाली तकनीकी जानकारी व सावधानियों के बारे में समझाया गया।